IPL 2024: विल जैक्स की विस्फोटक बल्लेबाजी ने तोड़ा ‘यूनिवर्स बॉस’ का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024: इसबार के आईपीएल में बल्लेबाजों का बल्ला आग उगल रहा है. कुछ ऐसा ही नज़ारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मैच के दौरान देखने को मिला.

दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बल्लेबाज विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 10 छक्के जड़े. साथ ही विल जैक्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IPL 2024

इस विध्वंसक पारी के दौरान विल जैक्स ने क्रिस गेल का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विल जैक्स 31 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छुआ, लेकिन इसके बाद महज 10 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया. यानी, विल जैक्स ने पचास रनों के बाद महज 10 गेंदों पर अगले 50 रन बना लिए.

IPL 2024

इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में यह कारनामा किया था. लेकिन अब विल जैक्स ने यूनिवर्स बॉस को पीछे छोड़ दिया है.

IPL 2024

वहीं, विराट कोहली ने 14 गेंदों पर यह कारनामा किया था. पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल 2016 में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 10 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया.

IPL 2024

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ विल जैक्स के तूफानी शतक के बदौलत आरसीबी ने 201 रनों का टारगेट महज 16 ओवर में हासिल कर लिया. साथ ही इस जीत के बाद RCB टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

Also Read: Virat Kohli Record In IPL: किंग कोहली ने तोड़ा डिविलियर्स का महारिकॉर्ड, ‘हिटमैन’ पर मंडराया खतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.