IPL: रोहित के सामने धोनी की चुनौती, Mumbai Indians से आज भिड़ेगी CSK

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में सीएसके (CSK) से भिड़ेगी।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में सीएसके (CSK) से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस जब अपने घरेलू मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने सत्र के शुरुआती मुकाबले में मिली हार को पीछे छोडऩे की चुनौती होगी। मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रविवार को आठ विकेट की करारी शिकस्त दी थी।

टीम लगभग एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा महसूस कर रही होगी लेकिन चह अपने घरेलू मैदान पर जुनूनी प्रशंसकों के सामने धोनी के धुरंधरों का सामना करने को लेकर अतिरिक्त दबाव में होगी।

बल्लेबाजी के लिए मददगार है वानखेड़े

धोनी ने हालांकि पिछले मैचों में नो बॉल से परेशान होकर टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी जिससे राजवर्धन हैंगरगेकर और तुषार देशपांडे जैसे युवा दबाव में होंगे और दोनों को वानखेड़े मैदान की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई के खिलाफ मैच में चेन्नई की जीत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि मोईन अली और मिशेल सेंटनर जैसे स्पिनर कितने प्रभावी रहते हैं।

Mumbai Indians का पलड़ा भारी

चेन्नई के पास मध्य क्रम में शिवम दूबे और मोईन अली जैसे दमखम वाले खिलाड़ी है। टीम के लिए अनुभवी अंबाती रायुडू और धोनी भी बल्ले से बड़े शॉट खेलने में सफल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी मुंबई की तुलना में बेहतर नजर आ रही है। चेन्नई के लिए चिंता का सबब गेंदबाजी विभाग है। युवा तेज गेंदबाज नो बॉल फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं और दीपक चाहर चोट के बाद लय हासिल करने में विफल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबलों में हालांकि मुंबई का पलड़ा भारी रहा है जिसने 20 मैच जीते है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग XI

Mumbai Indians- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन, रिले मेरेडिथ, रितिक शोकीन, पीयूष चावला, जैसन बेहरेनडोर्फ।

Chennai Super Kings- महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे।

Sports की अन्य खबर: IPL 2023: BCCI ने जारी की Covid-19 एडवाइजरी, दी गई ये सलाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.