IPL Live Score: पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी

आईपीएल 2023 (IPL) में 20 अप्रैल को पंजाब और बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आईपीएल 2023 (IPL) में 20 अप्रैल को पंजाब और बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। पंजाब जहाँ पिछले मुकाबले में जीत के बाद उत्साहित नज़र आ रही है तो वही बैंगलोर की टीम हार के बाद एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में रहने वाली है। पंजाब अपने घरेलू मैदान पर आज मुकाबला खेल रही है।

यहाँ से देखें Live Score: PBKS vs RCB

मैच शुरू होने से पहले पंजाब और बैंगलोर के बीच मुकाबले से पहले दोनों कप्तान सैम करन और विराट कोहली मैदान पर टॉस की प्रकिया के लिए पहुंचे। घरेलू मैदान पर कप्तान सैम करन ने मैच रेफ़री के सामने सिक्का उछाला और यह पंजाब के पक्ष में गिरा। इसके बाद कप्तान ने गेंदबाज़ी का फैसला लेते हुए अपनी विदेशी खिलाड़ियों की जानकारी साझा की। आज भी सैम करन ही पंजाब की कप्तानी कर रहे है क्योंकि धवन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। वही पर लिविंगस्टोन टीम में वापस शामिल किये गये है। वही पर बैंगलोर के कप्तान के तौर पर विराट कोहली नज़र आये।

IPL में किसका पलड़ा रहेगा भारी?

पंजाब 30 में से 17 मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रही है। वही पर बैंगलोर की टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। पिछले पांच मुकाबलों की बात करे तो यहाँ भी पंजाब का ही पलड़ा भारी दिखाई देता है क्योकिं 5 में से 4 मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज की है। बैंगलोर सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है। वहीँ, पिछले साल दोनों मुकाबलों में भी पंजाब को ही जीत मिली है।

Also Read: KL Rahul के बर्थडे पर सुनील शेट्टी का खास पोस्ट, फैंस बोले- ‘ऐसा ही ससुर मुझे भी चाहिए’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.