Iran : अलगाववादियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला, 11 लोगों की हुई मौत

Iran Separatists Attacked : ईरान में एक बड़े हमला हुआ है दरअसल अलगाववादियों ने रात के समय एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया। वहीं इस हमले में 11 लोगों की मौत की खबर है, ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि यह हमला ईरान के दक्षिण पूर्वी इलाके में हुआ है। बता दें कि हाल के महीनों में ईरान में अलगाववादी समूहों ने कई छोटे-बड़े हमलों को अंजाम दिया है।

एक अलगाववादी समूह के संदिग्ध सदस्यों ने रात के समय पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की, जहां ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रेजा मरहेमाती ने बताया कि हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सिपाही मारे गए हैं।

इसके साथ ही कई अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह हमला रात करीब 2 बजे रासक शहर में हुआ। यह इलाका राजधानी तेहरान से दक्षिणपूर्व की दिशा में 1400 किलोमीटर दूर है।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई हमलावर भी मारे गए हैं। हमले के पीछे अलगाववादी समूह जैश अल अदल का हाथ बताया जा रहा है। साल 2019 में भी जैश अल अदल ने ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के सदस्यों को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Also Read : केन्या में अब Visa Free एंट्री, टूरिज्म बढ़ाने का प्रयास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.