क्या शोनाली बोस की अगली फिल्म में हो रही रानी मुखर्जी की एंट्री? यहां जानें पूरा अपडेट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अपने लगभग 25 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी सफल फिल्मों में काम किया है। लंबे समय बाद पिछले साल वे फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे’ में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके रोल की दिल खोलकर प्रशंसा हुईं। इसके बाद रानी के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए रानी मुखर्जी की बातचीत शोनाली बोस से जारी है।

प्री-प्रोडक्शन पर काम जारी है

फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर शोनाली बोस की अगली फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी पिछले 2 सालों से कई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। और उन्हें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट शोनाली बोस की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट में लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा पर आधारित हो सकता है। सितंबर 2024 से टीम इस फिल्म पर काम शुरू कर देगी। फिलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है।

रानी मुखर्जी के अलावा कई बड़े कलाकार होंगे हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, निर्माता फिल्म के मुख्य भूमिका में किसी बड़े ए-लिस्ट अभिनेता को लेना चाहते हैं। रानी मुखर्जी के साथ एक लीड एक्टर भी होगा। इसके अलावा कई और चर्चित बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी। फिलहाल यह खबर मिली है कि फिल्म ‘तलवार’, ‘राजी’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके निर्माता ही इस फिल्म के प्रोडक्शन का भार संभालेंगे।

‘मर्दानी 3’ में भी नजर आएंगी रानी मुखर्जी

शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू कर दी जायेगी। साल 2024 के आखिर तक शूटिंग पूरी होने की संभावना है और 2025 में इसे रिलीज किए जाने का प्लान है। शोनाली बोस निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में भी नजर आएंगी। अभी सफल ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है।

Also Read : फिल्म ‘हमारे बारह’ की टीम को मिली अब महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा, अन्नू कपूर और टीम ने सीएम का जताया आभार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.