Israel Hamas War: युद्ध के बीच गाजा हुआ नरक में तब्दील, जीवित रहने के लिए लोग लगा रहे हैं गुहार

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच आद 28वां दिन है, इस बीच गाजा में लगातार इजरायल की बमबारी हो रही है और अब वहां पर लोगों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सामान नहीं बचा है. वहीं, इजरायली सैनिकों के द्वारा गाजा के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर पर बमबारी से कई लोगों की मौत हो गई थी.

Goldman says Israel-Hamas war could majorly impact Europe's economy

आईडीएफ को जहां पर हमास के ठिकानों के बारे में सूचना मिलती, वह वहां तत्काल प्रभाव से अपनी कार्रवाई शुरू कर देता. युद्ध लगातार लंबा खिंचता जा रहा है और इजरायली सेना लोगों के आशियाने तबाह करती जा रही है. ऐसे में गाजा के निवासियों का कहना है कि हम नरक में फंस गए हैं, इस समय वह जीवित रहने की गुहार लगा रहे हैं.

Israel-Hamas war updates: Dozens killed in Jabalia camp, Gaza official says  | Israel-Palestine conflict News | Al Jazeera

इजरायली सेना ने दिन प्रतिदिन गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, इजरायली सैनिक उत्तर गाजा में हमास के आतंकवादियों से जूझ रहे हैं. जमीना कार्रवाई के बीच इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा में हजारों फलीस्तीनियों को फंसा दिया है. कुछ इमारतें पूरी तरीके से तबाह हो चुकी हैं.

Israel-Hamas war updates for Oct 31, 2023

बता दें कि बीते दिनों पहले उत्तरी गाजा में कवर करने गए जबालिया के एक स्वतंत्र पत्रकार अनस अल शरीफ ने कहा कि हम लगातार आतंक के साय में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. यहां पर हर रोज कई हवाई हमले हो रहे हैं. जिसके कारण बड़ी-बड़ी मंजिल मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.