Israel Hamas War : गाजा पर सबसे घातक हमला, 150 आतंकी किये गए ढेर

Israel Hamas War : इजरायली सेना ने गाजा पर सबसे घातक हमाल किया है, जहां इस हमले में हमास आतंकियों के भूमिगत ठिकाने, उनके युद्ध भंडारण केंद्र, लॉचिंग स्टेशन ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही 150 आतंकी मारे गए हैं, वहीं यह हमास के ऊपर इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) का बड़ा हमला है।

इजरायली सेना ने हमास आतंकियों के ठिकानों का सबसे पहले पता लगाया।, जिसके बाद उन्हें उड़ाने की योजना बनाई। वहीं हमास के ठिकानों ने इजरायल ने तबाड़तोड़ हवाई हमले किए। विध्वंसक मिसाइलों और फौलादी बमों ने हमास के अड्डों को तहस-नहस कर डाला, इन ठिकानों पर छुपे हमास के आतंकियों को बचने का कोई मौका नहीं मिला और सभी मिसाइल हमले में मारे गए।

इजरायल की सेना 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही गाजा पर कहर बनकर टूटी है। गाजा में अब इजरायल की थल सेना पिछले कई दिनों से जमीनी ऑपरेशन भी चला रही है।

इस दौरान सेना आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया करती जा रही है। अभी कई ठिकानों पर आतंकी छुपे हुए हैं। इजरायली सेना अपनी मजबूत तकनीकि के लिए दुनिया भर में मशहूर है और उन्हीं तकनीकियों का इस्तेमाल करके हमास आतंकियों के भूमिगत ठिकानों व लॉचिंग स्टेशनों का पता लगाकर उन्हें तबाह कर रही है।

Also Read: दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर और ब्लिंकन के बीच अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.