Israel Hamas War: इजराइल ने मचाई भारी तबाही, एक ही परिवार के 19 लोगों की मौत

Israel Hamas Attack: इजराइल और हमास के बीच पिछले 25 दिनों से जंग जारी है और यह जंग कब तक जारी रहेगी फिलहाल यह कहा नहीं जा सकता है, जहाँ गाजा पर इजराइल के हमले लगातार जारी हैं। वहीं गाजा (Gaza) में अब तक 8500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इस बीच इजराइली सेना ने मंगलवार को उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप (Jabaliya Refugee Camp) पर हवाई हमला कर दिया।

दूसरी ओर इस हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जहाँ कैंप पूरी तरह से तबाह हो गया। इसके साथ ही इसी हमले में अल जजीरा के एक इंजीनियर ने अपने परिवार के 19 सदस्यों को खो दिया, इजराइली हमले में जिस इंजीनियर के परिवारवालों की मौत हुई है, उनका नाम मोहम्मद अबू अल-कुमसन है। मोहम्मद कुमसन अल जजीरा में ब्रॉडकास्ट इंजीनियर थे, इजराइली एयरस्ट्राइक में उनके परिवार के 19 सदस्य मारे गए।

अल जजीरा ने जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya Refugee Camp) पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की, वहीं अल जजीरा इसे नरसंहार की घटना बताया है। अल-जजीरा ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले ने मोहम्मद के पिता, उनके दो बहनों, आठ भतीजों और भतीजियों, उनके भाई, उनके भाई की पत्नी और उनके चार बच्चों, उनकी भाभी और एक चाचा की जान ले ली।

Also Read: Thailand जाने के लिए Visa Free Entry, भारतीय नागरिकों के लिए थाई सरकार ने दी छूट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.