Israel Hamas War : गाजा में जल्द हो सकता है सीजफायर, बन रही यह सहमति

Israel Hamas War :  इजराइल और हमास के बीच जंग का आज 42 वां दिन है, जहां एक ओर इजराइली सेना ने गाजा के अल शिफा अस्पताल को युद्ध का मोर्चा बना दिया है जबकि दूसरी तरफ एक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इजराइल और हमास के बीच बैक चैनल बातचीत भी जारी है।

मध्य-पू्र्व के देश कतर की मध्यस्थता में दोनों गुटों के बीच युद्धविराम की कोशिश हो रही है, यह बातचीत अगर अपने मकाम तक पहुंचती है तो इजराइल तीन दिन के सीजफायर का ऐलान कर सकता है।

जिसके बदले में हमास 50 के करीब बंधकों को छोड़ सकता है, वहीं अमेरिका की देखरेख में हो रही इस बातचीत में चर्चा इस पर भी हो रही है कि इजराइल कुछ फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा करे। इसके साथ ही गाजा में मानवीय मदद, रसद-पानी, दवाई और तेजी से पहुंचने दे।

दूसरी ओर यह अभी तक साफ नहीं है कि हमास ने कितने फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के रिहाई की शर्त रखी है, वहीं मोटे तौर पर हमास ने इस समझौते को हरी झंडी दे दी है लेकिन इजराइल अब भी आनाकानी कर रहा है।

बता दें इजराइल चाहता है कि अभी सीजफायर के इस मसौदे पर और बातचीत हो, अगर यह चर्चा सफल हो जाती है तो 7 अक्टूबर को हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की यह सबसे बड़ी रिहाई होगी।

Also Read: IPF सदस्य राष्ट्रों का महासम्मेलन सैन फ्रांसिस्को में हुआ शुरू, बाइडेन ने किया यह बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.