Israel vs Gaza War : राहत सामग्री के में बॉक्स दबकर 5 फिलिस्तीनियों की हुई मौत, पैराशूट न खुलने के कारण हुआ हादसा

Israel vs Gaza War : गाजा में राहत सामग्री की डिलिवरी के दौरान हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जहां एयरक्राफ्ट से गाजा पट्टी पर राहत सामग्री के बॉक्स गिराए गए लेकिन कई बॉक्स के पैराशूट ही नहीं खुले। यह तेज रफ्तार से लोगों पर गिर गए, इसमें 10 लोग घायल भी हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा 8 मार्च को अल-शती रिफ्यूजी कैंप के पास हुआ।

यहां राहत सामग्री लेने के लिए हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा में लाखों फिलिस्तीनी भुखमरी का सामना कर रहे हैं, 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और जॉर्डर एयरक्राफ्ट्स के जरिए फिलिस्तीनियों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

यह हादसा किस की राहत सामग्री गिराते समय हुआ यह साफ नहीं हो पाया है। वहीं भीड़ में मौजूद मोहम्मद अल-घोउल ने कहा हम एड पॉइंट (राहत सामग्री पहुंचाने के बनाए गए पॉइंट) पर खड़े थे। मेरे भाई ने विमान से बॉक्स गिरते हुए देखे और वह इनके पीछे दौड़ने लगा। वह सिर्फ आटा लाना चाहता था लेकिन बॉक्स में लगा पैराशूट खुल नहीं पाया और रॉकेट की तरह नीचे खड़े लोगों पर गिर गया।

10 मिनट बाद मैंने देखा लोग शवों और घायलों को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ रहे थे। बता दें फरवरी में जॉर्डन ने फिलिस्तीनियों की मदद के लिए हवाई रास्ता चुना था, जिसके बाद मार्च की शुरुआत में अमेरिका ने भी इसी रास्ते से पहली बार गाजा में मदद भेजी। दोनों देश फिलिस्तीनियों तक खाना पहुंचाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रहे हैं।

Also Read : बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ को किया संबोधित, बोले- डोनाल्ड ट्रंप एक खतरनाक विकल्प

Get real time updates directly on you device, subscribe now.