हाईकोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीज, मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करने की मांग

Jacqueline Farnandez Reaches High Court : जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर सुर्खियों में बनी हैं, जहां 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक्ट्रेस हाईकोर्ट जा पहुंची हैं। जैकलीन ने ईडी की ओर से दायर एफआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट को रद्द करने की मांग की है, बता दें कि एक्ट्रेस का नाम कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे पहले आया था।

जैकलीन ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि उनके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं, इसके साथ ही कहा कि उन्हें न केवल सुकेश ने बल्कि अदिति सिंह ने भी धोखा दिया है, बता दें कि अदिति सिंह भी इस मामले से जुड़ी जांच के दायरे में शामिल हैं।

इसके आगे याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता सुकेश चन्द्रशेखर के दुर्भावनापूर्ण टारगेटेड हमले की एक निर्दोष पीड़ित है, वहीं इस बात का बिल्कुल भी संकेत नहीं है कि कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को सफेद करने में और उसकी मदद करने में उनकी कोई भागीदारी थी।

याचिका में इन बातों को रखने के बाद कहा गया कि इसलिए जैकलीन पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।

आपको बता दें कि इस मामले में जैकलीन से ED ने अगस्त 2021 में कई बार पूछताछ की थी, जहां एक्ट्रेस इस मामले की जांच में पूछताछ के लिए ईडी के सामने कई बार पेश हुई थीं। जैकलीन के अलावा इस मामले में नोरा फतेही का नाम भी शामिल था।

Also Read : Dunky को सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन, एडवांस बुकिंग में भी फिल्म चल रही आगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.