Jaunpur: दिवानी न्यायालय में बीए की डिग्री पर महिला कर रही थी वकालत, नोटिस जारी

जौनपुर (Jaunpur) दीवानी न्यायालय परिसर में पिछले दिनों हुई गोलीबारी को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है। वहीं बार एसोसिएशन भी दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए कटिबद्ध नजर आता है।

Sandesh Wahak Digital Desk: जौनपुर (Jaunpur) दीवानी न्यायालय परिसर में पिछले दिनों हुई गोलीबारी को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है। वहीं बार एसोसिएशन भी दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए कटिबद्ध नजर आता है। दीवानी बार एसोसिएशन के द्वारा अधिवक्ताओं को सुरक्षा में सहयोग के साथ-साथ ड्रेस कोड इत्यादि का जहां सुझाव जारी किया गया है।

वहीं दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की धता बता बताते हुए बार एसोसिएशन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विगत 3 वर्षों से 43 वर्षीय बीए पास पूजा यादव पुत्री सदाफल निवासी बल्लोचटोला और अभिशेख भरद्वाज अपने गुरु ताजउल हसन के संरक्षण में न सिर्फ धड़ल्ले से अधिवक्ता की पोशाक में बेखौफ होकर वकालत कर रहे है। बल्कि दीवानी परिसर के अधिकांश ऑफिसों में एक तरफ जहां फाइलों का मुआइना करते हुए कागजों के साथ हेराफेरी कर रहे है, जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है।

उपरोक्त के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने लिखित तौर पर दीवानी बार अधिवक्ता संघ (Jaunpur) से कार्रवाई की मांग की है, जिसे संज्ञान में लेकर अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय एडवोकेट महामंत्री अनिल कुमार सिंह के द्वारा उपरोक्त को नोटिस जारी करते हुए 25 मई 2023 तक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे कार्यकारिणी सदस्य राहुल द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि फर्जी अधिवक्ताओं पर नकेल लगाने की दृष्टि से चालू की गई है। कार्रवाई से अपराध पर रोक लगने में भरपूर सहयोग मिलेगा।

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी की आयी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.