JEE Advanced Result 2024: जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, दिल्ली के वेद लाहोटी को मिला शीर्ष स्थान

JEE Advanced Result 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए। जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें 7,964 छात्राएं हैं।

इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं। देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।

शीर्ष 10 उम्मीदवारों में आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं।

JEE Advanced Result 2024: जेईई क्रैक करने वाले

  • जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced Result 2024) क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है। अन्य 40,284 लड़के हैं।
  • अगर दिव्यांग श्रेणी की बात करें, तो इस साल 2632 स्टूडेंट्स ने PwD कैटेगरी में रजिस्टर किया था। इनमें से 594 पास हुए हैं।
  • विदेशी स्टूडेंट्स 7 पास हुए हैं। रजिस्टर 169 ने किया था।
  • वहीं आईआईटी जेईई 2024 पास करने वाले OCI स्टूडेंट्स की संख्या 179 है। रजिस्टर 348 ने किया था।

IIT JEE Result: ऐसे चेक करें

  • जेईई एडवांस्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JEE Advanced Result 2024 Link मिलेगा। उसे क्लिक करें।
  • JEE Advanced Login का पेज खुल जाएगा। यहां अपना जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ (DOB) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर लॉगिन करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर अपीयर हो जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.