JEE Main 2024 Exam : एग्जाम की तारीख बदली, जानिए नया शेड्यूल

JEE Main 2024 Exam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए एग्जाम डेट्स को बदल दिया है, इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेंस) – 2024 सेशन 2 के लिए आवेदन किया है, वह एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

एजेंसी ने यह शेड्यूल किया जारी | JEE Main 2024 Exam New Date

नए शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन अप्रैल 2024 सेशन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) के लिए दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, वहीं पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, जिसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही 12 अप्रैल को, पेपर 2ए (बी.आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों) पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

सेशन टू सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे करिये डाउनलोड

जेईई मेन सेशन टू एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई हैं, जहां NTA की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन दूसरे सेशन के लिए सिटी स्लिप का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

वहीं जो भी कैंडिडेट्स इस सेशन की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, इसके बाद शहर की जानकारी अभ्यर्थियों के सामने आ जाएगी।

Also Read :

यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन शुरू, सिर्फ ये लोग कर सकते हैं अप्लाई 

Job Alert: 97 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा सेबी, आवेदन मांगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.