Jhansi Crime : पत्नी के लिए बना चोर, MP से UP आकर रेकी करता था, एनकाउंटर में पैर में लगी गोली

Jhansi Crime News : झांसी में पुलिस एनकाउंटर में एक शातिर चोर पकड़ा गया है, जहां डेढ़ साल में 20 से ज्यादा चोरी कर चुका था। बता दें पुलिस को काफी दिन से उसकी तलाश थी, जहां गुरुवार देर रात पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था। पुलिस ने दौड़ाकर बाएं पैर में गोली मारी और पकड़ लिया। वहीं पुलिस की पूछताछ में उसने चोरी की चौंकाने वाली वजह बताई।

जहां उसने कहा कि पत्नी के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था, इसलिए चोर बन गया। वारदात को अंजाम देने के लिए घर से 25 KM दूर झांसी ट्रेन से आता था। इसके साथ ही मोबाइल घर पर ही रख कर आता था, ताकि पकड़ा न जाए। झांसी में सरकारी और रेलवे कॉलोनी को टारगेट करता था।

जिस घर में ताला लगा होता, पहले उसकी रेकी करता, फिर वारदात को अंजाम देता। सभी चोरी दिन में ही करता था। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार गुरुवार रात को बैग में चोरी का माल बेचने निकला था। इसी दौरान रात 10:20 बजे प्रेमनगर पुलिस एवं स्वॉट टीम रेलवे कॉलोनी में मजार के पास चेकिंग कर रही थी।

तभी वह बैग लेकर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह जंगल की तरफ भागने लगा। टीम जब पीछा करने लगी तब उसने 2 राउंड फायरिंग की। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। बाएं पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने चोर से 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने, कैश, तमंचा और 1 जिंदा, 2 खोखा कारतूस बरामद किया है।

उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा चुंगी निवासी राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति (22) बताया। उसने प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र में करीब 20-25 चोरियां की हैं।

Also Read : Gorakhpur Crime : एसडीएम ने पर्सनल कार में लगवाया हूटर, सीज हो गई गाड़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.