Lucknow PGI में नौकरी के अवसर, सैकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में नौकरी पाने की आस में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में नौकरी पाने की आस में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बड़ी संख्या में पीजीआई में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉक्टर से लेकर टेक्नीशियन और दूसरे संवर्ग के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती शुरू की गई है। अधिकारियों ने दो से तीन माह में भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने का दावा किया है। पीजीआई (Lucknow PGI) में बड़ी संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के पद खाली थी। एक साल के दौरान दो बार पीजीआई भर्ती का अभियान चला चुका है।

निदेशक डॉ. आरके धीमन के मुताबिक पहले 450 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था। इसमें 252 नर्सिंग और बाकी टेक्नीशियन के पद थे। ये सभी पद भरे गए। उसके बाद 905 नर्सिंग ऑफिसर के खाली पद भरे गए। अब तीसरी बार में करीब 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

13 गैर शैक्षणिक पदों पर होगी भर्ती

डॉ. आरके धीमन ने बताया कि मेडिकल सुपरीटेंडेंट, ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन के पद के लिए विज्ञापन निकाला गया है। प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनाती होगी। अभी इन पदों की जिम्मेदारी संस्थान के डॉक्टर निभा रहे हैं। इनके आने से दोनों डॉक्टर मरीजों के इलाज में सहयोग कर सकेंगे। इसके अलावा 13 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। इसमें डायलिसिस, ओटी, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, न्यूक्लीयर मेडिसिन, ऑप्थैलमिक, परफ्यूजनिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर ऑकोपेशनल थेरेपिस्ट, न्यूरो ऑटोलॉजी समेत अन्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

कैंसर संस्थान में 97 खाली पदों पर भी कवायद शुरू

निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कैंसर संस्थान में फैकल्टी के 97 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉक्टरों से आवेदन जमा हो गए हैं। जल्दी स्क्रीनिंग कर साक्षात्कार के आधार पर भर्ती होगी।

Also Read: चुनाव खत्म होते ही युवाओं को मिलेगी अच्छी खबर, समूह ग की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.