UPSC में निकली कई पदों पर नौकरी, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

UPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर काम की है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने ट्रांसलेटर (दारी) के पद और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद पर निकली भर्ती। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म 15 दिसंबर तक प्रिंट कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

ये भर्ती अभियान सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय, इंटेग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वाटर, रक्षा मंत्रालय में ट्रांसलेटर (दारी) के पद के लिए एक पद और शिपिंग निदेशालय, मुंबई, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद के लिए 2 पदों को भरेगा।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25/- रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान केवल या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं

फिर होमपेज पर, “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर क्लिक करें।

इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

अब आवेदन शुल्क का जमा करें।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.