ममता सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ से बैन हटाया

Sandesh Wahak Digital Desk: सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर से बैन हटा दिया है।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार पश्चिम बंगाल में सिनेमाघर मालिकों पर फिल्म को लेकर किसी भी तरह का दबाव न बनाएं , और जो सिनेमाघर फिल्म दिखाना चाहते हैं उन्हें पर्याप्त सुरखा मुहैया कराई जाए।

सुनवाई के दौरान बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि फिल्म से लोगों के भड़कने का खतरा थ। इस पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि लोगों की भावनाओं के आधार पर आप मौलिक अधिकार बाधित नहीं कर सकते हैं।

कानून-व्यवस्था संभालना सरकार का काम है। अगर किसी ज़िले की विशेष स्थिति के चलते रोक लगती तो अलग बात थी। आपने पूरे राज्य में रोक लगाई है।

आपको बता दें कि फिल्म ने अबतक 165 करोड़ 94 लाख का कारोबार कर लिया है। वहीं, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन यानी बुधवार को 9 करोड़ 35 लाख रुपयों का बिजनेस किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.