2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Kangana Ranaut? एक्ट्रेस के पिता बोले- वह तैयार है…

Sandesh Wahak Digital Desk : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के पिता ने कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम लगाते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव लड़ेंगी।

कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने बताया कि कंगना भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इस बात को पार्टी नेतृत्व ने ही तय करना है। कंगना रनौत ने दो दिन पहले कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। जिसके सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है।

आरएसएस के कार्यक्रम मेंशामिल हुई थी कंगना

दरअसल, पिछले हफ्ते हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें कंगना ने भी हिस्सा लिया और कहा कि आरएसएस की विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल खाती है।

आपको बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट या चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में अपना एक घर भी बनाया है। उनका परिवार अब मनाली में रहता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.