इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं Kanhaiya Kumar, कांग्रेस जल्द कर सकती है ऐलान

Kanhaiya Kumar : 7 चरणों में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. वहीं पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. इस बीच सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार दिल्ली की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं.

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के उम्मीदवारी की पुष्टि अब कांग्रेस सूत्र भी करने लगे हैं. कन्हैया पिछले आम चुनाव में बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के टिकट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ चुना लड़ चुके हैं.

Congress may field Kanhaiya Kumar in Lok Sabha elections from Delhi  announcement may be made soon - कन्हैया कुमार को दिल्ली से लोकसभा चुनाव में  उतार सकती है कांग्रेस, जल्द हो सकता

हालांकि, इस चुनाव में उन्हें करारी शिकष्त का सामना करना पड़ा था.इस बार फिर बेगूसराय लोकसभा सीट सीपीआई के कोटे में गई है, लेकिन इस बार कन्हैया कांग्रेस के साथ हैं.

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारने के मुद्दे पर बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अध्यक्षता में एक बंद कमरे के अंदर लंबी चर्चा हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली और हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया के साथ बुधवार की शाम इस मुद्दे पर चर्चा की.

पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने चर्चा के दौरान कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ाने के पक्ष में रहे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कन्हैया कुमार को दिल्ली से चुनाव लड़वा जाए. ऐसी चर्चा है कि कन्हैया बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ दिल्ली के उत्तर-पूर्व सीट से चुनावी रण में उतर सकते हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.