Kannauj Lok sabha: अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! कन्नौज सीट पर इस नेता को बनाएंगे उम्मीदवार

Kannauj Lok sabha: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सूबे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उनके कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन अब सपा अध्यक्ष चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी इस सीट से प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन कर ने में जुटी है.

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज से बूथ प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कन्नौज से प्रत्याशी को लेकर चर्चा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चचेरे भाई तेज प्रताप को टिकट दे सकते हैं. कन्नौज में चुनाव प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है, जिसके बाद इस फैसले पर अंतिम मुहर लग सकती है.

कन्नौज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव

पिछली बार यानी साल 2019 के चुनाव में कन्नौज सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वो बीजेपी के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं. इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनी थीं.

इससे पहले ख़बर थी कि अखिलेश यादव तेज प्रताप यादव को रामपुर लोकसभा सीट से उतार सकते हैं. लेकिन, आजम खान इसके लिए राजी नहीं थे. इधर कन्नौज में सपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ें। लेकिन, बदली हुई परिस्थियों में सपा अध्यक्ष चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. उन्होंने अपने करीबी नेताओं को ऐसे संकेत भी दिए हैं.

कौन हैं तेज प्रताप यादव?

तेजप्रताप यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बड़े भाई राजवीर सिंह यादव के बेटे हैं. साल 2014 में तेजप्रताप यादव मैनपुरी सीट से सांसद भी रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं मिला. तेज प्रताप यादव का लालू यादव से भी संबंध हैं. वो उनके दामाद हैं. लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी तेजप्रताप से हुई है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को तेजप्रताप यादव कितनी टक्कर दे पाते हैं… या यूँ कहें कि कन्नौज लोकसभा सीट पर इन दोनों ही रणबांकुरों में कौन बाजी पाता है.

Also Read: Kasganj : उमर अंसारी के साथ कासगंज जेल पहुंची निखत, अब्बास अंसारी से मुलाकात का इंतजार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.