Karnataka Elections: रण में उतरे CM Yogi, बोले- 6 सालों में यूपी में नहीं हुआ कोई दंगा

Karnataka Elections: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को कर्नाटक पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मांड्या में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी- पंचवर्षीय योजना.

उन्होंने कहा कि एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.

कांग्रेस पर जमकर बरसे CM Yogi

सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है.”

उन्होंने यूपी में अपनी सरकार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी बात की. सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और न कोई कर्फ्यू लगाया गया. उत्तर प्रदेश के सीएम ने जनसभा को संबोधित करने से पहले मांड्या में रोड शो भी किया.

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करने से पहले मांड्या में रोड शो भी किया. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में सीएम योगी की चुनावी रैली करवाने की काफी डिमांड है. बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में यूपी के सीएम को भी शामिल किया है.

 

Also Read: रायबरेली में बोले CM YOGI- आज माफिया गले में तख्ती लटका कर मांग रहे भीख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.