Kaveri Operation: विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री के साथ Sudan की स्थिति पर की चर्चा

हिंसा प्रभावित सूडान (Sudan) में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा प्रयास तेज करने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेम्स क्लेवरली से बातचीत की।

Sandesh Wahak Digital Desk:  हिंसा प्रभावित सूडान (Sudan) में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा प्रयास तेज करने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेम्स क्लेवरली से बातचीत की और अफ्रीकी देश की स्थिति पर चर्चा की। पनामा से कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचे जयशंकर ने सूडान में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए सोमवार को ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू करने की घोषणा की थी। सूडान में नियमित सेना और आरएसएफ के बीच सत्ता संघर्ष के कारण भीषण लड़ाई चल रही है।

जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, मैंने अभी अभी ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली से बातचीत की है। सूडान में हालात पर विचार विमर्श हुआ। जयशंकर ने सूडान से दिल्ली (Sudan to Delhi) हवाई अड्डे पर पहुंचे लोगों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, भारत अपने लोगों की वापसी का स्वागत करता है। ऑपरेशन कावेरी के तहत पहली उड़ान दिल्ली पहुंच गई और 360 भारतीय नागरिक स्वदेश लाये गये।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन कावेरी के तहत और कदम उठाये जायेंगे। 136 और भारतीय नागरिक सुरक्षित जेद्दाह पहुंच गये हैं। वे शीघ्र ही घर आयेंगे। भारत अबतक सूडान से कम से कम 670 भारतीय नागरिकों को निकाल चुका है।

जयशंकर गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन रिपब्लिक की नौ दिनों की यात्रा पर है। विदेश मंत्री के रूप में लातिन अमेरिकी देशों एवं कैरिबियाई क्षेत्र की उनकी यह पहली यात्रा है।

Also Read: 2024 का अमेरिकी चुनाव लड़ेंगे जो बाइडेन, कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.