ईडी के सामने नहीं पेश होंगे केजरीवाल, भेजा गया था समन

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल शराब नीति केस में पूछताछ के लिए आज जांच एजेंसी ED के सामने पेश नहीं होंगे, वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रैली करेंगे। वहीं ED ने 30 अक्टूबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए आने का समन भेजा था, जिसे लेकर आज सुबह करीब 9 बजे केजरीवाल ने ED को जवाब भेजा था कि ये​ नोटिस गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित है।

वहीं केजरीवाल ने कहा कि ये नोटिस भाजपा के कहने पर भेजा गया है, ताकि मुझे चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने से रोका जा सके। ED को ये नोटिस वापस लेना चाहिए। बता दें शराब नीति केस में केजरीवाल से CBI ने अप्रैल में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी, जहाँ शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं।

वहीं केजरीवाल के पूछताछ के लिए जाने की संभावनाओं के बीच दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। केजरीवाल के 10 बजे राजघाट जाने की भी संभावना थी, जिसे लेकर राजघाट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया था कि 2 नवंबर को ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। अगला नंबर झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, केरल के CM पी विजयन, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन और बंगाल की CM ममता बनर्जी का है।

Also Read: Bihar News: सरयू नदी में नाव पलटी, 18 लोगों के डूबने की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.