99 साल के महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन Keshab Mahindra का निधन

Keshab Mahindra Death: देश के सबसे पुराने अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व अध्यक्ष केशब महिंद्रा (Keshab Mahindra) का बुधवार को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. केशब महिंद्रा 48 सालों तक कंपनी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के बाद इसका बागडोर अपने भतीजे आनंद महिंद्रा को सौंप दी थी. महिंद्रा के निधन की खबर ने कारोबारी जगत को झकझोर कर रख दिया है. कई बड़े उद्योपतियों ने ट्वीट पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

द रेमंड लिमिटेड (The Raymond) के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर, गौतम सिंघानिया ने एक ट्वीट में केशब महिंद्रा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने महिंद्रा को याद करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को नेविगेट कर सकते थे. उन्होंने लिखा कि केशुभजी ने लगभग पांच दशकों तक महिंद्रा समूह के विकास का मार्गदर्शन किया और एक शानदार जीवन जिया. उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि वह कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को पार कर सकते थे. महिंद्रा समूह के परिवार, कर्मचारियों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

वहीं, INSPACe के अध्यक्ष और महिंद्रा के पूर्व कर्मचारी पवन के गोयनका ने कहा कि केशव के निधन से औद्योगिक जगत ने अपना सबसे बड़ा व्यक्तित्व खो दिया.

1963 में बने थे ‘महिंद्रा’ के अध्यक्ष

9 अक्टूबर, 1923 को शिमला में जन्में केशब महिंद्रा (Keshab Mahindra) ने व्हार्टन, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय, यूएसए से स्नातक किया. वह 1947 में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह में शामिल हुए और 1963 में अध्यक्ष बने. उन्होंने सेल, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, इंडियन होटल्स, आईएफसी और आईसीआईसीआई समेत निजी और सार्वजनिक डोमेन दोनों में कई बोर्डों में भी काम किया है. महिंद्रा हुडको के संस्थापक अध्यक्ष भी थे.

 

Also Read: 75 लाख से अधिक के Home Loan हुए महंगे, देने होंगे इतने प्रतिशत Down Payment

Get real time updates directly on you device, subscribe now.