‘कांग्रेस के पंजे में चंदे की पर्ची और पाक के हाथों में कटोरा’, नोटबंदी का जिक्र कर केशव मौर्य ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk :  यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस के पंजे में चंदा की पर्ची और पाकिस्तान के दोनों हाथों में कटोरा है।

मौर्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘ग़ज़ब का योग है कि नोटबंदी के बाद से ही पाकिस्तान और कांग्रेस की आर्थिक हालत खस्ता होना शुरू हो गई। कांग्रेस के पंजे में चंदा की पर्ची और पाकिस्तान के दोनों हाथों में कटोरा है।’ उन्होंने तंज के अंदाज में पूछा ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसी वर्ष 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की। हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा करने या बदले जाने की छूट की भी घोषणा की गयी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसके पहले आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी और इनकी जगह दो हजार रुपये के नोट चलन में लाये गये थे। बाद में पांच सौ रुपये के नये नोट भी जारी किये गये थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.