शर्मसार हुई खाकी! नाबालिक के साथ सिपाही ने किया रेप का प्रयास

Sandesh Wahak Digital Desk : जिस खाकी के कंधों पर प्रदेश की बिटिया की जिम्मेदारी सौंपी गई हो, वहीं रक्षक अगर भक्षक बनकर उसकी आबरू को रौंदने का प्रयास करने लगे तो ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह वक्तव्य कि ‘अगर किसी भी चौराहे पर किसी बिटिया के साथ छेड़-खानी होगी तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा’ भी झूठा साबित होने लगता है।

पीड़िता ने एसपी को दिया लिखित शिकायत पत्र

प्राप्त जानकारी मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिका ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती 26 दिसंबर 2023 को पास के एक घर में किराए से रह रहे पुलिस विभाग में सिपाही सागर राजपूत ने नाबालिका को कुछ सामान देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और छेड़खानी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया किसी तरह नाबालिका ने दरवाजा खोला और अपनी इज्जत बचाई।

लोकलाज के डर से पीड़िता ने पहले ये बात नहीं बताई, लेकिन पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद जब उसने अपनी भांजी से पूछा तो उसने रोते सिसकते हुए पूरी आप बीती बताई। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है उधर शिकायत हो जाने की भनक लगते ही आरोपी सिपाही कमरे में ताला डालकर रफू चक्कर हो गया।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रभारी निरीक्षक सदर को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए हैं। कथित सिपाही पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है।

बालिका ने दिखाई चैट!

मामा के साथ एसपी के पास पहुंची नाबालिग बालिका ने एसपी को सिपाही के द्वारा की गई चैट भी दिखाई। चैट में कथित सिपाही उसे कमरे पर आने का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही वह रुपए लेने की भी पेशकश कर रहा है। पीड़िता उसकी हर बात का विरोध भी कर रही है।

सिपाही के बचाव में उतरी पुलिस, बना रही सुलह का दबाव!

किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का आरोपी लगने के बाद सदर कोतवाली पुलिस मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गई है। यही वजह है कि पुलिस ने अभी तक न तो रिपोर्ट दर्ज की है और न ही पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है। पीड़ित परिजनो का कहना है कि आरोपी और कोतवाली पुलिस उन पर समझौते का दबाव बना रही है। परिवार वालों ने बताया कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार नहीं किया तो वह लोग एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

क्या बोले जिम्मेदार..

पीड़िता सिपाही पर आरोप लगा रही है। प्रकरण की जांच करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए हैं। जांच में यदि आरोप सही मिलते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा।

मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पर समझौते का दबाव बनाए जाने का आरोप पूरी तरह गलत है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक सदर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.