अमेरिका में फिर लहरे खालिस्तानी झंडे, बढ़ायी गयी सुरक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब में ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को लेकर इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं विदेशों में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थक युवाओं को भड़काने की कोशिशों में लगे हैं।

बीते रविवार अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी समर्थकों बड़ी संख्या में खालिस्तान के झंडे लिए खुलेआम दिखे, जिसके बाद वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बता दें कि 6 जून यानी कि मंगलवार को स्वर्ण मंदिर में ब्लू स्टार ऑपरेशन की 39 वीं बरसी मनाई जाएगी।

वहीं पुलिस की कोशिश है कि इस साल माहौल को तनावपूर्ण ना होने दिया जाए, जिसके लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ियां पंजाब पुलिस के साथ तैनात की गई हैं। इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर पंजाब अर्पित शुक्ला खुद अमृतसर में हैं, वहीं इन सबके उलट विदेश में जा चुके खालिस्तानी समर्थक विदेश व पंजाब दोनों जगह माहौल खराब करने की कोशिशों में जुटे हैं।

बीते रविवार कैलिफोर्निया में साउथ फ्रांसिस्को स्थित सिविक सेंटर के बाहर हजारों सिख परिवार इकट्‌ठे हुए। इनमें खालिस्तानी समर्थक भी पहुंचे, जिन्होंने खालिस्तानी झंडे फहराए और लोगों व युवाओं को गुमराह करने के भी प्रयास किए।

Also Read: तालिबान का क्रूर चेहरा आया सामने, 80 छात्राओं को दिया जहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.