खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का हुआ शुभारंभ, मशाल के साथ हुआ दौड़ का आयोजन

Sandesh Wahak Digital Desk : खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 का आयोजन दिनांक 25 मई से 03 जून, 2023 तक यूपी के जनपद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) एवं दिल्ली में निश्चित है, जिसमें कुल 21 खेलो का आयोजन किया जाना है।

उक्त गेम्स में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 के प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 06 किमी0 कास कण्ट्री रेस ओपेन वर्ग (पुरुष/महिला) का आयोजन के डी सिंह बाबू स्टेडियम से आज दिनांक 21 मई, 2023 को किया गया।

वहीं रेस का उद्घाटन प्रातः 7. 100 बजे के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के मुख्य गेट से डा०रोशन जैकब, आयुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ एवं श्री सूर्य पाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। यह रेस हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिकजागरण चौराहा, सिकन्दराबाग चौराहा, नेशनल पी०जी० तिराहे से होते हुए खेल निदेशालय उ०प्र० के मुख्य द्वार पर समाप्त हुयी।

रेस में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त के अतिरिक्त खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली का आयोजन भी हजरतगंज अटल चौराहे से वापस के०डी०सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में समाप्त हुयी।

Also Read: World Cup के लिए बीसीसीआई बनाएगा अलग वर्किंग ग्रुप, जानिए कौन होगा शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.