किआ इंडिया की बिक्री में आई गिरावट, पिछले माह की तुलना में इतने प्रतिशत कम

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में पांच प्रतिशत गिरावट के साथ 21,501 इकाई रही। जो मार्च 2022 में 22,622 इकाई रही थी।

कंपनी ने पिछले महीने वितरकों को सोनेट की 8,677 इकाइयां, सेल्टोस की 6,554 इकाइयां और कार्निवल की 6,102 इकाइयां भेजीं।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,69,229 इकाइयां बेचीं, जबकि 2021-22 में कंपनी ने 1,86,787 इकाइयां बेची थीं।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री व विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा भविष्य को देखते हुए डिजायन के साथ-साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर हमारा मुख्य ध्यान होने के कारण हमें भारतीय बाजार और युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें :- नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई आज, पटियाला जेल के बाहर समर्थकों की भीड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.