एशिया कप के पहले 2 मैचों से बाहर हुए केएल राहुल, यह है कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: जल्द ही एशिया कप शुरू होने वाला है, वहीं एशिया कप के आगाज से एक दिन पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं, वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि केएल राहुल की फिटनेस पर काम किया जा रहा है लेकिन वह एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

वहीं भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को है, वहीं नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया 4 सितंबर को भिड़ेगी, जहाँ इन दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। वहीं केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, उनके जांघ में चोट लगी थी।

इसके बाद एनसीए में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया लेकिन एशिया कप के लिए जब टीम चुनी जा रही थी तो उनकी मांसपेशियों में फिर खिंचाव आ गया, वहीं इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई।

दूसरी ओर संजू सैमसन को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया, वहीं केएल राहुल ने वनडे में पांचवें नंबर पर उतरकर 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं। जहाँ इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं, इसके साथ ही केएल राहुल को ठीक होने में अब भी 7 से 10 दिन लग सकते हैं, ऐसे में सवाल है कि आखिर केएल राहुल को मेन स्क्वाड में चुना ही क्यों गया? वहीं अगर यह खिलाड़ी चोटिल था तो केएल राहुल को बैकअप के तौर पर रखा जा सकता था। वहीं टीम इंडिया मैनेजमेंट की कुछ अलग ही सोच है, वहीं अब केएल राहुल नहीं खेलेंगे तो टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।

Also Read: एशियाड में मीराबाई चानू का फोकस, विश्व चैम्पियनशिप में नहीं उठायेंगी वजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.