Land Scam Case: 3 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी, ईडी की रडार पर ये IAS अधिकारी

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रूप से जमीन हड़पने (Land Scam Case) के एक मामले में धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार सुबह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक अधिकारी से संबंधित परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है, जिनमें झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के परिसर भी शामिल हैं। IAS अधिकारी रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ निजी व्यक्तियों और राज्य सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

जमीन घोटाले (Land Scam Case) के एक मामले में आईएएस (IAS) अधिकारी छवि रंजन के खिलाफ पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। पश्चिम बंगाल में दो स्थान, एक बिहार में और बाकी जमशेदपुर और रांची में छापेमरी की कार्रवाई चल रही है।

Also Read :- Covid-19 : देश में 10 हजार से अधिक नए मामले, 15 और लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.