UP में गुंडों के हाथों में कानून, अतीक अहमद शूटआउट पर बोलीं Mamata Banerjee

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता से मैं हैरान हूं।

इससे साफ पता चलता है कि यूपी में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। गूंडों के हाथों में कानून आ गया है। यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का कोई स्थान नहीं है।

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मैं उत्तर प्रदेश में बेशर्म अराजकता और कानून व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने से स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी से बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।

इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों के लिए हमारे यहां संवैधानिक लोकतंत्र कोई जगह नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.