Liquor Scam Case: संजय सिंह का BJP पर जोरदार हमला, कहा- ‘AAP के खिलाफ बयान देने वाला अब NDA से लड़ रहा चुनाव’

Liquor Scam Case: 6 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला किया है। सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़ा घोटाला BJP ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची है.

संजय सिंह ने कहा कि आज मैं ये बताने आया हूं कैसे कुचक्र रचकर. साज़िश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. जो मुख्यमंत्री 2 करोड़ लोगों के काम कर रहा है, उसे जेल में डालने के लिये क्या रचा गया है. उसका खुलासा करूंगा. शराब घोटाला बीजेपी ने किया है उसका खुलासा करूंगा.

संजय सिंह ने किया मंगूटा रेड्डी का जिक्र

संजय सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति हैं, मंगूटा रेड्डी, जिन्होंने 3 बयान दिए, उनके बेटे राघव मंगूटा ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को, जब उनसे (मंगूटा रेड्डी से) पहली बार ईडी ने पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक अहम किरदार मंगूटा रेड्डी की तस्वीर पीएम मोदी के साथ है. बीते 16 जुलाई को ये हमारे खिलाफ बयान देता है. और बीजेपी की साजिश में शामिल हो जाता है. उसके बाद 18 जुलाई को इसकी बेल हो जाती है. उसका पीएम से क्या रिश्ता है? अब ये पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है. टीडीपी ने इसे टिकट दिया है. और टीडीपी एनडीए में शामिल है.

शरत रेड्डी को लेकर संजय सिंह ने किया दावा

संजय सिंह ने कहा कि अब एक और आरोपी शरत रेड्डी की बात करते है. इसके 12 बयान लिये गये. इसने भी मना किया अपने शुरुआती बयानों में. 6 महीने जेल में रहा फिर जब इससे कहा गया बयान दो वरना ज़िंदगी जेल में सड़ जायेगी. शरत रेड्डी टूट गया. 25 अप्रेल को केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान दिया. पिछले 10 बयानों को हटा दिया गया ED द्वारा. जैसे ही केजरीवाल को ख़िलाफ़ बयान दिया उनका बेल हो जाती है.

उन्होंने कहा कि ये शरत रेड्डी जिसे बीजेपी कहती हैं कि शराब का सबसे बड़ा घोटालेबाज आदमी है. ये हैं कौन. फिर शुरू हुआ बीजपी का शराब घोटाला. इसने 5 करोड़ रूपये बीजेपी को पंहुचाये, बाक़ी पैसे बाद में दिये गये. कुल 55 करोड़ की रिश्वत बीजेपी को दी गयी. मनी ट्रैल को मिल गया. इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिये खुलासा हो गया. जैसे ही इसका खुलासा हो जाता है. वैसे ही शाम को मुख्यमंत्री के घर पर छापा पड़ जाता है. खबर से ध्यान हटाने के लिये और फिर ढाई घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर दिया गया.

बता दें कि संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी थी. इसके बाद वो बीते बुधवार की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में बीते 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इस समय केजरीवाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.

Also Read: Delhi Liquor Case : के.कविता की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.