बड़ी जेलों में तैयार की जाए टॉप 20 अपराधियों की सूची: यूपी डीजी जेल

जेलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग करना होगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। जेलों (Prisons) में अनुशासन बनाए रखने के लिए तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग करना होगा। प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक बंदी इलेक्ट्रानिक सर्विलांस सिस्टम के दायरे में लाये जाएं। यह बात कारागार विभाग (Prison Department)के नवनियुक्त महानिदेशक एसएन साबत ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की जेलों के अधिकारियों से कही।

उन्होंने कहा कि जेलों (Prisons) में निरुद्ध टॉप टेन और बड़ी जेलों में टॉप ट्वेंटी बंदियों की सूची तैयार की जाए। इन अपराधियों की सख्त निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जेल स्टाफ में सत्यनिष्ठ की जांच की जाए। कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाए। किसी भी बंदी को कोई अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाएं। जेलों (Prisons) में तलाशी की व्यवस्था का और मजबूत किया जाए।

प्रमुख सचिव कारागार ने दिया आदेश

इस मौके पर प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जेल के तालों की चाबियां केवर ड्यूटी पर तैनात जेल वार्डर के पास होनी चाहिए। कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति किसी भी कीमत पर जेल में नहीं होनी चाहिए। जेल की बैरक खोलने और बंद करते समय नियमों का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जेल अधिकारियों को दिये निर्देश

डीजी जेल की पहली वीडियो कॉनफ्रेसिंग के मौके पर अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन चित्रलेखा सिंह, उपमहानिरीक्षक मुख्यालय एके सिंह, अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार गौतम मौजूद रहे।

Also Read: कार्रवाई में भी शासन अपना रहा दोहरा मापदंड, बरेली जेल अधीक्षक को बचाने में जुटा कारागार महकमा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.