गर्मियों में सजाना है Living Room, तो यहां से लें आइडियाज

कभी भी घर को सजाते समय सबसे ज्यादा ध्यान लिविंग रूम (Living Room) पर ही दिया जाता है। दरअसल, घर के सदस्य इस एरिया में अपना अधिकतर समय बिताते हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: कभी भी घर को सजाते समय सबसे ज्यादा ध्यान लिविंग रूम (Living Room) पर ही दिया जाता है। दरअसल, घर के सदस्य इस एरिया में अपना अधिकतर समय बिताते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले मेहमान भी लिविंग एरिया में ही बैठते हैं। यहां बैठकर और आपके घर को देखकर ही वह आपके व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगाते हैं। इसलिए, लिविंग एरिया को अप-टू-डेट रखना जरूरी होता है। चूंकि, अभी गर्मियों का मौसम चल रहा है और इसलिए जब आप लिविंग रूम को डेकोरेट करें तो कंफर्ट का भी ध्यान रखें।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको गर्मी के मौसम में अपने लिविंग एरिया को किस तरह डेकोरेट करना चाहिए…

प्लांट्स की लें मदद

लिविंग एरिया को डेकोरेट करते समय प्लांट्स की मदद लेना एक अच्छा विचार है। दरअसल, जब आपकी आंखों के सामने पौधे होते हैं तो इससे आपके मन में पॉजिटिविटी आते हैं। इतना ही नहीं, प्लांट्स होने के कारण लिविंग एरिया के तापमान को मेंटेन करने में मदद मिलती है। आप बिग प्लांट्स से लेकर छोटे प्लांट्स को अपने लिविंग एरिया में रख सकते हैं।

यूं क्रिएट करें फन

जब आप समर में अपने लिविंग एरिया को डेकोरेट कर रहे हैं तो अपने मूड को बेहतर बनाने के लिए उसमें कुछ फन एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं। मसलन, आप पॉम पॉम की मदद से गारलैंड बनाएं और उसे लिविंग एरिया की वॉल पर हैंग करें। इससे आपका लिविंग एरिया देखने में काफी अच्छा लगेगा।

मैसन जार का करें इस्तेमाल

पुराने खाली पड़े मैसन जार भी समर में लिविंग एरिया डेकोरेशन में आपकी मदद कर सकते हैं। आप इनमें कुछ छोटे एयर प्लांट्स रखकर वॉल पर हैंग कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे पेंट करके या फिर ग्लिटर आदि का इस्तेमाल करके एक डेकोरेटिव आइटम तैयार किया जा सकता है। जिसे आप टेबल पर रख सकते हैं।

Living Room में मिरर की लें मदद

हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा महसूस हो। ऐसे में होम डेकोरेशन के लिए मिरर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप इसे ओपन लिविंग एरिया में लगाएं। इससे आपके कमरे में अधिक प्रकाश आएगा। साथ ही साथ, कमरा अधिक बड़ा नजर आएगा।

Also Read: सम्पादक की कलम से : यूरोपीय संघ को आईना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.