Lockie Ferguson: गजब का गेंदबाज… 24 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके बल्लेबाज

Men’s T20 Maiden Overs Record: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुज़ाहिरा पेश किया.

T20 World Cup 2024

हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा लॉकी फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी की हो रही है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर दिया. इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने स्पेल के चारों ओवर मेडन डालें हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन ने किया कमाल

T20 World Cup 2024

लॉकी फर्ग्यूसन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने चार ओवर के स्पेल में सभी मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में चार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

इससे पहले पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ था. जब कनाडा के साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) ने 2021 में पनामा के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच में अपने पूरे चार ओवर में एक भी रन नहीं दिया था.

लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने मेडन स्पेल में लिए तीन विकेट

T20 World Cup 2024

33 वर्षीय न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पहली ही गेंद पर पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला (Assad Vala) को 6 रन पर आउट कर धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अगले बल्लेबाज को भी रन नहीं बनाने दिया और पावरप्ले में ही पहला मेडन ओवर फेंक डाला.

फिर उन्हें पावरप्ले के बाद ओवर फेंकने का मौका मिला. फर्ग्यूसन ने फिर से किफायती गेंदबाजी करते हुए एक और मेडन ओवर फेंका. 12वें ओवर में फर्ग्यूसन ने वापसी की और वह 17 रन बनाने वाले चार्ल्स अमिनी (Charles Amini) का विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर में चैड सोपर (Chad Soper ) को आउट कर अपना तीसरा विकेट-मेडन पूरा किया.

Also Read: T20 World Cup 2024: कैरेबियन बल्लेबाजों के आगे बेअसर दिखी अफगानी टीम, बना दिया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.