Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले- ये गारंटी नहीं धोखा…

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मेरठ लोकसभा सीट पर चुनावी प्रचार प्रसार किया। साथ ही सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है। मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है। आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली ये धरती बीजेपी से आजादी दिलाएगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि कि किसान मांग कर रहा है कि एमएसपी की लेकिन बीजेपी सरकार किसानों की मांग सुन नहीं रही है। बीजेपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। जिस सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है वो कैसे बचेगी। इस सरकार में कोई भी परीक्षा नहीं हुई है, 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं।

चुनावी मंच से अखिलेश यादव ने कहा “मेरठ में कोई नया कारखाना खुला हो तो बता दो? ये गारंटी लेकर नही आए बल्कि हमें आपको धोखा देने आए हैं। बीजेपी माफिया और भ्रष्टाचारियों की सबसे बड़ी गोदाम कोई बनी है। भारतीय जनता पार्टी के गोदाम में देश के सब भ्रष्टाचारी हैं, उत्तर प्रदेश के जितने माफिया और भ्रष्टाचारी हैं वो सब वहीं पहुंच गए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा दलितों पर झूठे मुकदमे लगाए। यह अन्याय कभी समाजवादी लोग स्वीकर नहीं कर सकते हैं। PDA की लड़ाई बड़ी हो गई है, जिससे ये बीजेपी वाले लोग घबराए हुए है। PDA परिवार सबसे बड़ा परिवार है। इसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक तो हैं ही आधी आबादी और पीड़ित, दु:खी अगड़े भी हैं।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद पर दिया बड़ा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.