Lok Sabha Election 2024: नवनीत राणा पर संजय राउत की विवादित टिप्पणी, योगी के मंत्री ने खोला मोर्चा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बयानबाजियों का दौर एकबार फिर से शुरू गया है. इसी कड़ी में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा पर विवादास्पद बयान दिया है. जिसके बाद सियासी हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है.

वहीं, संजय राउत के इस आपत्तिजनक बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कड़ी आपत्ति जताई है. मंत्री नन्दी ने जारी बयान में कहा है कि एक सम्मानित महिला सांसद के विरुद्ध ‘नचनिया’ जैसे अभद्र, अमर्यादित और घोर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग संजय राउत की ओछी सोच और मानसिक दिवालियेपन का प्रमाण है.

Lok Sabha Election 2024

मंत्री नंदी ने अपने बयान में कहा है कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न क्षेत्रों में मातृ शक्ति की भागीदारी, हिस्सेदारी और प्रतिनिधित्व के लिए सतत प्रतिबद्ध हैं, तो वहीँ, दूसरी ओर विपक्ष उन्हें लगातार अपमानित करने का काम कर रहा है.

विपक्ष की खामोशी पर उठाए सवाल

कैबिनेट मंत्री नंदी के मुताबिक, यह दिखाता है कि इंडी गठबंधन वास्तव में घमंडिया गठबंधन है, जिसके नेता आए दिन लोकमर्यादा को तार-तार कर रहे हैं. इस प्रकार की बेशर्म बयानबाजी पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शरद पवार, सुप्रिया सुले, तेजस्वी यादव जैसे इंडी गठबंधन के दूसरे नेताओं की चुप्पी दिखाती है कि ये सभी इस अपराध के सहअभियुक्त हैं.

Lok Sabha Election 2024

मंत्री नंदी ने कहा है कि कौरवों की भरी सभा में पांचाली के चीरहरण पर मौन रहने वालों का अंत कैसे हुआ, यह हम सब जानते हैं. इस घमंडिया गठबंधन का हश्र भी ठीक उसी तरह होना सुनिश्चित है.

संजय राउत ने दिया था ये बयान

बता दें कि संजय राउत ने अमरावती में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रैली के दौरान बीजेपी उम्मीदवार पर यह विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद सियासी बवाल मचा हुआ है.

Lok Sabha Election 2024

संजय राउत ने अपने बयान में कहा है कि यह लड़ाई कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े और कथित डांसर के बीच नहीं हो रही है. यह लड़ाई मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच हो रही है, शरद और राहुल गांधी के लिए भी हो रही है.

Also Read: कानपुर लोकसभा सीट: प्रत्याशी को मन से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं भाजपा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.