Lok Sabha Election: अधीर रंजन चौधरी ने दी ममता बनर्जी को चुनौती, बोले- मुझसे करो मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में सियासी जंग भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी के निशाने पर ले लिया है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को चुनौती दे डाली है। उन्होंने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी को चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है।

इसके साथ ही बहरामपुर से मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के अलावा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। चौधरी ने कहा कि इस लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार की हार मुख्यमंत्री की हार होगी।

देखते हैं कौन जीतता है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘मैं ममता बनर्जी को बहरामपुर से चुनावी लड़ाई में शामिल होने और मेरे खिलाफ विजयी होने की चुनौती देता हूं। अगर वह खुद यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं तो अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को यहां से उम्मीदवार बनाना चाहिए। देखते हैं कौन जीतता है। यदि कांग्रेस जीतती है तो इसका मतलब टीएमसी सुप्रीमो की हार होगी’।

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। मुस्लिम बहुल आबादी वाली इस सीट से अधीर रंजन चौधरी 1999 से चुनाव जीत रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं जाएंगी।

अधीर रंजन चौधरी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का लक्ष्य सिर्फ मुझे हराना है। भले ही बीजेपी जीत जाए। इससे ममता बनर्जी को कोई परेशानी नहीं है। इसलिए टीएमसी ने यूसुफ पठान को यहां से प्रत्याशी बनाया है।

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं। जबकि बीजेपी ने 18 सीटें जीतकर हर किसी को चौंका दिया था। दो सीटें कांग्रेस ने जीतीं थीं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.