Lok Sabha Election: ‘सावधान रहिएगा, सबको गुलाम समझते हैं…’, आकाश आनंद ने राहुल गांधी के लिए ऐसा क्यों बोला?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल के नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. वहीं, बीते दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीएसपी नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. दरअसल, आकाश आनंद ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी के पोस्ट पर जवाब देते हुए यह पोस्ट किया है.

Lok Sabha Election 2024

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करते राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है. वह इस वीडियो के शेयर करते हुए लिखते हैं कि कांग्रेस एहसान नहीं जताती, जनता को अधिकार देती है. भोजन का अधिकार कांग्रेस पार्टी और UPA की सरकार ले कर आई. और, अब हम आपको BJP से दोगुना अनाज देंगे – वो 5 किलो देते हैं, हम 10 किलो देंगे.

Lok Sabha Election 2024

लेकिन राहुल गांधी का यह वादा बीएसपी नेता आकाश आनंद को पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- ‘ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे. ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं. एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया. दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है. सावधान रहिएगा.’

कांग्रेस पार्टी का नया वादा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर गरीब परिवार को पांच किलो राशन देती है. सरकार की यह योजना 2029 तक चालू रहेगी. बीते कई चुनावों में सरकार के यह योजना गेम चेंजर रही है. लेकिन अब कांग्रेस ने इस चुनाव के बीच जनता से नया वादा कर दिया है.

Lok Sabha Election 2024

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो इस योजना के तहत पांच किलो की जगह दस किलो राशन दिया जाएगा. राहुल गांधी का यही पोस्ट अब आकाश आनंद को रास नहीं आया है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पलटवार किया है.

Also Read: ‘AAP को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी’, अरविंद केजरीवाल बोले – हमें कुचलने के लिए ऑपरेशन झाड़ू…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.