Lok Sabha Election: ‘मोदी के परिवार’ में वापस लौटे पशुपति पारस, भतीजे चिराग पासवान के लिए करेंगे प्रचार?

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में बिहार एनडीए से बाहर होने के बाद पशुपति पारस ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन, कुछ दिनों में ही उनकी नाराजगी अब खत्म हो गई है। उन्होंने न सिर्फ खुद को एक बार फिर से मोदी के परिवार में शामिल कर लिया है, बल्कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में NDA के समर्थन की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने खुद को एनडीए का अभिन्न अंग बताया। साथ ही नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता हैं। और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है, एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी।’

चिराग के लिए करेंगे प्रचार

जिस तरह से पशुपति पारस ने एनडीए के लिए समर्थन करने का फैसला लिया है। ऐसे में संभव है कि वह चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आएंगे। लोग चाहेंगे कि अपनी नाराजगी भूलकर वह भतीजे चिराग पासवान के लिए भी हाजीपुर से चुनाव प्रचार करें। अगर ऐसा होता है, तो चिराग की जीत पर पक्की मुहर लग सकती है।

नहीं था कोई विकल्प

सीट बंटवारे में NDA में जगह नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही अपने एक्स हैंडल से मोदी का परिवार भी हटा दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि वह RJD के साथ चुनाव में उतर सकते हैं। लेकिन कल महागठबंधन में अपने सीटों के बंटवारे की घोषणा की, तो उसमें पशुपति पारस की पार्टी के लिए जगह नहीं थी।

ऐसे में पशुपति पारस के पास चुनाव में कोई विकल्प नहीं था। वह या तो अपने बलबूते चुनाव में उतरते या फिर NDA में फिर लौटते। अपने बलबूते उनके चुनाव जीतने की संभावना कम ही थी। क्योंकि उनकी पार्टी के सांसद ही उनका साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे में उन्होंने एनडीए के साथ जाना ही बेहतर समझा है। जिसका फायदा उन्हें चुनाव बाद मिल सकता है।

Also Read: Lok Sabha Election: हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस खेलने जा रही बड़ा दांव, इस मेडलिस्ट को चुनाव में उतारने की तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.