Lok Sabha Election: चुनावी शंखनाद से पहले पीएम मोदी का नए वोटरों से संवाद

Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी के युवा मोर्चा की ओर से 25 जनवरी (गुरुवार) को प्रदेश भर में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्थायी सरकार बड़े निर्णय लेती है, हमारी सरकार ने दशकों से लंबित पड़े मुद्दों को हल किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करेंगे ।

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बीजेपी का युवा मोर्चा इस बार प्रदेश के लगभग आठ लाख नव मतदाताओं से संवाद स्थापित करेगा। प्रदेश भर में लगभग 806 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक जगह पर 1000 नव मतदाता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। जो वर्चुअली पीएम मोदी से जुड़ेंगे।

युवाओं के बीच पैठ जमाने में जुटी बीजेपी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का फोकस न सिर्फ महिला वोटर्स की तरफ से बल्कि प्रदेश के 8 लाख नव युवाओं पर भी है। जो पहली बार वोट डालेंगे। बीजेपी अपने सम्मेलन के द्वारा युवाओं के बीच पार्टी की उपस्थिति बढ़ाने और जीवंत लोकतंत्र के साथ उनके संबंध को मजबूत करने के लिए नए मतदाताओं के महत्व पर फोकस कर रही है।

डिजिटल पोर्टल के जरिए किया जाएगा पंजीकरण

युवा मोर्चा ने सम्मेलनों के लिए नव मतदाता रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया है। जिसका 13 जनवरी को, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टी-शर्ट, लोगो, स्टिकर और वेबसाइट जैसी अन्य आउटरीच सामग्रियों के साथ-साथ नव मतदाता के पंजीकरण के लिए इस डिजिटल पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया था।

सम्मेलनों के साथ-साथ, कई विश्वविद्यालय में लाइव टेलीकॉस्ट भी किया जाएगा। जिसमें छात्रों को प्रधान मंत्री के साथ नवमत दाताओं से बातचीत में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे।

इस टेलीकॉस्ट में कांग्रेस शासन के तहत 2014 से पहले के समय का डॉक्यूमेंट्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कामों और उनकी प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। जिससे कि भाजपा युवाओं और नव मतदाताओं के बीच दोनों का अंतर दिखाकर अपनी पैठ को मजबूत कर सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.