Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी का आज मेगा रोड शो, राहुल और अखिलेश भी UP में भरेंगे हुंकार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है. देश भर में सोमवार यानी 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 96 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है.

इसे लेकर तमाम सियासी पार्टियां धुआंधार रैली और प्रचार अभियान कर रही है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य राजनेताओं द्वारा देश भर में आज रैली किया जाने वाला है.

Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के अभियान के तहत सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने के लिए तेलंगाना के नारायणपेट और एलबी स्टेडियम का दौरा करेंगे. वह 10 मई को भुवनेश्वर में रोड शो करने के लिए ओडिशा भी जाएंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आम चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को हरियाणा के पंचकुला में रोड शो करेंगे.

विपक्ष का भी धुआंधार प्रचार

Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 10 मई को तेलंगाना के कामारेड्डी और तंदूर में सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वाम नेता सीताराम येचुरी के साथ 10 मई को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गांधीनगर के जिमखाना मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के कन्नौज और कानपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे.

Also Read: UP News : पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई डीसीएम, तीन मजदूरों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.