Lok Sabha Elections 2024 : राजनाथ-अखिलेश समेत यह दिग्गज आज करेंगे जनसभा, इन सीटों पर आज थमेगा प्रचार

Lok Sabha Elections 2024 : पूर्वांचल के तीन जिलों की पांच लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होंगे, जहां इन सीटों पर गुरुवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें इन पांच सीटों में भदोही, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछलीशहर की लोकसभा सीट शामिल हैं।

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर के मड़ियाहूं में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता और सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव गुरुवार को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी।

मायावती

दूसरी ओर पूर्व सीएम मायावती मिर्जापुर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ के दौरे पर आज रहेंगे। बसपा प्रमुख मायावती मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के सामने देवरी कला में सुवह 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी।

आजमगढ़ के मेहियापार बाजार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के कार्यक्रम को देखते हुए देर रात तक तैयारी चल रही थी। संबंधित पार्टी के नेताओं और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Also Read : UP Politics : धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आज रोड शो करेंगी अपर्णा यादव, यह नेता भी रहेंगे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.