Loksabha Election 2024 : चुनाव के बीच कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है, अपने इस्तीफे पत्र में लवली ने तमाम बातों का जिक्र किया है।

जिसके अनुसार लवली दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के खिलाफ थे, वहीं अपने इस्तीफे में अरविंदर सिंह लवली ने लिखा जो पार्टी कांग्रेस पर भ्रष्टातार का आरोप लगाकर आगे बढ़ी पार्टी ने उसके साथ गठबंधन करने का फैसला किया। उन्होंने आगे भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को केवल तीन ही सीटें दी गईं, वहीं लवली की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि इन तीनों सीटों में दो सीटें बाहरी व्यक्तियों को दे दी गई।

उनका निशाना कन्हैया कुमार और उदित राज को लेकर था, जहां उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के ऐलान से पहले सूचित नहीं किया गया। इसके साथ ही लवली ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता की नियुक्ति से रोका गया, इस तरह के कई कारण हैं जिसके चलते मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि लवली को पिछले साल 31 अगस्त को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Also Read : ‘BJP नेता कह रहे संविधान बदल देंगे, लेकिन PM मोदी…’, प्रियंका गांधी का बीजेपी पर करारा वार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.