Loksabha Election 2024 : शरद पवार को मिला एक और झटका, एकनाथ खडसे जल्द करेंगे बीजेपी जॉइन

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां इस बीच अब शरद पवार को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधान पार्षद एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं उन्होंने कहा है वह आने वाले 15 दिनों के भीतर अपने मूल संगठन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि एकनाथ खडसे साल 2020 में भाजपा को छोड़कर एनसीपी (अविभाजित) में शामिल हो गए थे। एकनाथ खडसे महाराष्ट्र में भाजपा के बड़े कद के नेता और देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थे, वहीं उन्हें भूमि सौदे के एक मामले के कारण 2016 में कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।

जिसके बाद उन्हें लगभग पांच साल के लिए राजनीतिक रूप से हाशिये पर धकेल दिया गया था, उसके बाद उन्होंने 2020 में शरद पवार की पार्टी ज्वाइन कर ली थी। एकनाथ खडसे ने संकट के दौरान मदद करने के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने भाजपा में वापस जाने का फैसला किया है क्योंकि यह मेरा घर है। मैंने चार दशकों तक पार्टी की सेवा की है। मैं शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संकट के दौरान मेरी मदद की।

Also Read : Akash Anand News: चंद्रशेखर के गढ़ में आकाश आनंद का चुनावी शंखनाद, अखिलेश पर बोले- ‘जो अपनी पार्टी नहीं चला सकता वो…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.