Loksabha Election 2024 Voting : कम वोटिंग पर चुनाव आयोग न जताई चिंता, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

Loksabha Election 2024 Voting : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान अनुमान से कम वोटिंग दर्ज की गई है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत गिरने पर चिंता जताई है। दूसरी ओर अधिकतर राज्यों के सीईओ ने हीट वेव को लेकर इंतजामों को बेहतर करने का आश्वासन दिया है, जहां दूसरे चरण में बेहतर व्यवस्था के लिए राज्य सरकारें भी कदम उठाएंगी।

बता दें चुनाव आयोग देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर आज सुबह से तमाम हितधारकों के साथ बैठक कर रहा है, इस बैठक में जोखिम कम करने के उपायों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भाग ले रहे हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ बैठक की अध्यक्षता की है।

पीएम ने भी लिया था संज्ञान

बता दें 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी गर्मी के मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जहां उनको आगामी गर्म मौसम के पूर्वानुमान सहित अप्रैल से जून 2024 की अवधि के लिए तापमान के बारे में जानकारी दी गई।

बता दें इस गर्म मौसम के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी तापमान बढ़ा रहने वाला है, जहां हीटवेव के प्रभाव के बारे में बात करते हुए आईएमडी महानिदेशक ने कहा कि हीटवेव के दौरान बढ़ा हुआ तापमान जोखिम पैदा करता है, जिसमें बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को दिक्कत हो सकती है।

Also Read : Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, बीजेपी नेता बोले- ‘आप’ के भ्रष्टाचार का नतीजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.