Loksabha Elections 2024 : अमित शाह ने BJD पर बोला बड़ा हमला, बोले- नवीन बाबू के राज में केवल ‘बाबूशाही’ चल रही है

Loksabha Elections 2024 : ओडिशा के संबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेडी और नवीन पटनायक की सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्र से मोदी सरकार यहां की गरीब जनता के हित के लिए चावल भेजती है लेकिन यहां की नवीन पटनायक सरकार अपनी फोटो वाला झोला लगाने का काम करती है।

आगे उन्होंने कहा कि नवीन बाबू की सरकार झोले की सरकार है, अमित शाह ने इस दौरान तेंदुपत्ता और बीड़ी मजदूरों का जीवन स्तर बेहतर बनाने की भी बात कही और इनके हाल के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाप्रभु के रत्न भंडार की चाबियां गुम का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया और नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला, जहां उन्होंने कहा कि यहां नकली चाबी बनाई गई।

कोई नहीं बताता कि रत्न भंडार कितनी बार खुला? रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को छिपाया गया है। इसी के साथ अमित शाह ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही रत्न भंडार के एक-एक पैसे का हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा। आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हम ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं, जहां किसी युवा को अपना परिवार छोड़कर किसी दूसरे राज्य में मजदूरी करने न जाना पड़े, उसे अपने प्रदेश में ही काम मिल जाए।

Also Read : Lok Sabha Election: ‘देश में चल रही बदलाव की आंधी…’, मतदान के बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.