लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन की लॉस्ट डेट बढ़ी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन की तारीख विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख को 22 जून से बढ़ाकर अब चार जुलाई तक कर दी गई है।

इसके अलावा 30 से 6 जुलाई के बीच होने वाली प्रस्तावित स्नातक प्रवेश परीक्षा को अगली तारीख की घोषणा तक स्थगति कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के 12 कोर्स में चार हजार से ज्यादा सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन की लास्ट डेट 30 जून

इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय तीन बार अंतिम तिथि बढ़ा चुकी है। इसके संबंध में LU ने नोटिस भी जारी की है। परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तथि 30 जून है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास एक हफ्ते का समय है। इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय एंट्रेस एग्जाम के शेड्यूल में भी बदलाव करेगा। इसके लिए जल्द ही एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने 22 जुलाई को एक पत्र जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया, “दिनांक 30 जून से 6 जुलाई के बीच होने वाली प्रस्तावित स्नातक (UGET) प्रवेश परीक्षा को अगली तिथि की घोषणा तक स्थागित कर दिया गया है। शीघ्र ही प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रवेश पत्र निर्गत करने की तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी।”

नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें:

  • फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
  • लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN)
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर (फॉर्म भरते समय आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए)।
  • लॉगिन क्रेडनल्स (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) इस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

Also Read : केजीएमयू में इन पदों पर भर्तियों को मिली मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.